Motivational Shayri शेरो-शायरी एवं पन्क्तियों की दो कड़ियाँ हमने चार साल पहले ही प्रकाशित की थी जिसे आप लोगों का जबरदस्त रेस्पोंस मिला, उसी कड़ी को हम फिर से आगे बढ़ा रहे हैं और बेहतरीन प्रेरक और मार्गदर्शक शायरी और पन्क्तियों को कई भागों में प्रकाशित करेंगे, साथ ही साथ हम आपसे ये भी वादा करते हैं आने वाली हर कड़ियों में भी प्रकाशित हर एक शायरी गज़ब की होगी और आपको जरुर पसंद आएगी।

बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

shayari

Motivational Shayri

मनुष्य के बीच के प्यार को पारस्पारिक प्यार कहते हैं। Motivational Shayri ये सिर्फ एक दूसरे के लिये चाह नहीं है बल्कि एक शक्तिशाली भाव है। जिस प्यार के भावनाओं को विनिमय नहीं किया जाता उसे अप्रतिदेय प्यार कहते हैं। ऐसा प्यार परिवार के सदस्यों, दोस्तों और प्रेमियों के बीच पाया जाता हैं।

जरुरी नहीं की हर समय लबों पर खुदा का नाम आये,
वो लम्हा भी इबादत का होता है जब इंसान किसी के काम आये।

अपनी उलझन में ही अपनी, मुश्किलों के हल मिले ,
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले ,
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी,
वर्ना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले ।