ब-ख़ुदा ग़ैर-ए-ख़ुदा दर दो-जहाँ चीज़े नीस्त
बे-निशानस्त कज़ू नाम-ओ-निशाँ चीज़े नीस्त
हस्ती-ए-तुस्त हिजाब-ए-तू दिगर न पैदा-अस्त
कि ब-जुज़ दोस्त दरीं पर्दः निहाँ चीज़े नीस्त
चंद महजूब-नशीनी ब-गुमान-ए-दीगराँ
ख़ेमा दर कू-ए-यक़ीं ज़न कि गुमाँ चीज़े नीस्त
बंदा-ए-इश्क़ शुदी तर्क-ए-नसब कुन ‘जामी’
कि दरीं राह फुलाँ इब्न-ए-फुलाँ चीज़े नीस्त