मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला
मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला
ज़िक्रे अली नेकी है यारो, है ये ज़िक्रे सहाबा
हैदर मौला, हैदर मौला, हर मोमिन का नारा
नारा मार के हैदर, जिए जा, जिए जा, जिए जा
इस्मे-आज़म है ये नारा, इस्मे-आज़म है ये नारा
मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला
मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला
हैदर जब मैदान में आते, दुश्मन भागते सारे
नाम अली का सुन के बुज़दिल, थर थर कांपते सारे
तेरे मुक़ाबिल जो आता, डर जाता, डर जाता, डर जाता
दबदबा है तेरा ऐसा, दबदबा है तेरा ऐसा
मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला
मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला
अली अली मौला अली, अली अली मौला
अली अली मौला अली, अली अली मौला
पैदा हो कर सब से पहले चेहरा नबी का देखा
जब आक़ा ने आप को चूमा, मन्ज़र कैसा होगा
झूम के दिल ने कहा मुर्शिद, मुर्शिद मेरा
वाह ! क़िस्मत तेरी वाह वाह !, वाह ! क़िस्मत तेरी वाह वाह !
मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला
मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला
माहे रजब की तेरहवीं आई, दिन जुम्मे का आया
काअबे में है किस की विलादत, शेर ख़ुदा का आया
आज अली है आया, आया, आया, आया
मुर्तज़ा है लक़ब जिस का, मुर्तज़ा है लक़ब जिस का
मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला
मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला
आक़ा ने आँखों में तेरी अपना लुआब लगाया
ख़ैबर में आक़ा ने झंडा हाथ में तेरे थमाया
एक ही बार में ख़ैबर, ख़ैबर उखाड़ा
फ़ातेह है अली मौला, फ़ातेह है अली मौला
मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला
मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला
हैदर मौला अली अली, अली अली मौला
हैदर मौला अली अली, अली अली मौला
शाहे-मर्दां तेरे दर पे बन के भिकारी आऊं
तेरे दर की मिट्टी को मैं अपना सुरमा बनाऊं
नौकरी तेरी करूँ मेरे मुर्शिद मौला
ये है इरफ़ान का अरमान, ये है इरफ़ान का अरमान
मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला
मेरा मुर्शिद अली मौला, मेरा मुर्शिद अली मौला