रहा न हल्क़ा-ए-सूफ़ी में सोज़-ए-मुश्ताक़ी
फ़साना-हा-ए-करामात रह गए बाक़ी
ख़राब कोशक-ए-सुल्तान ओ ख़ानक़ाह-ए-फ़क़ीर
फ़ुग़ाँ कि तख़्त ओ मुसल्ला कमाल-ए-रज़्ज़ाक़ी
करेगी दावर-ए-महशर को शर्मसार इक रोज़
किताब-ए-सूफ़ी-ओ-मुल्ला की सादा-औराक़ी
न चीनी ओ अरबी वो न रूमी ओ शामी
समा सका न दो आलम में मर्द-ए-आफ़ाक़ी
मय-ए-शबाना की मस्ती तो हो चुकी लेकिन
खटक रहा है दिलों में करिश्मा-ए-साक़ी
चमन में तल्ख़-नवाई मिरी गवारा कर
कि ज़हर भी कभी करता है कार-ए-तिर्याक़ी
अज़ीज़-तर है मता-ए-अमीर-ओ-सुल्ताँ से
वो शेर जिस में हो बिजली का सोज़ ओ बाराक़ैफ़ी