सब कुछ लुट जाने के बाद भी भविष्य बाकी रहता है। —शेख सादी
निराशावाद से कभी युद्ध नहीं जीता जाता । — शेख सादी
अच्छी आदतों की मालिक नेक और पाकदामन औरत किसी फ़क़ीर के घर में भी हो तो उसे बादशाह बना देती है। —शैख़ सादी
ख़ुदा एक दरवाजा बंद करने से पहले दूसरा खोल देता है ,उसे आजमा कर देखो —शैख़ सादी
बेवकूफ इन्सान बेवकूफी ही सिखाएगा —शैख़ सादी